प्रमोद सनाढ्य ‘प्रमोद: झंडा हिंदुस्तान(गीत)
मैं हिन्दू मैं सिक्ख ईसाई मै हीं मुसलमान हूँ
मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारे के शिखर पे सजती शान हूँ
कहीं राम की रामायण मै, कहीं पे एक कुरान हूँ
लाल किले पर लहराता,मै झंडा हिंदुस्तान हूँ
विश्व वंदिता हिन्द धरा और मेरी अमर कहानी है
मेरा आँचल ओढ़ खड़ी माँ भारती भव्य भवानी है
मेरा दामन चूमा करते सरहद के सैनानी हैं
हिम शिख से भी ऊँची देखो मेरी ये पेशानी है
प्रजातंत्र की परिभाषा में मौलिक संविधान हूँ
लाल किले पर………..
अग्नि,अम्बर,सूरज सागर जहाँ पे पूजे जाते हैं
चाँद से करवा चोथ चाँद कोदेख के ईद मनाते हैं
पावन नीर की नदियों को भी माता कह के बुलाते हैं
मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारा के दर पर शीश चढ़ाते हैं
मै बाइबल का पावन पन्ना गुरु-ग्रन्थ का मान हूँ
माधव ने जो दिया पार्थ को वो गीता का ज्ञान हूँ।
लाल किले पर……
प्रमोद सनाढ्य ‘प्रमोद’
सिविल इंजीनियर
पता:- “सत्यम्”गोकुल नगर,आर टी दी सी रोड,लालबाग’ नाथद्वारा
जिला:- राजसमंद(राज.)
मो.न.:- 919414232515
******************************************