डॉ.पूर्णिमा राय:सच्चा जश्न (आज़ादी दिवस)
आज़ादी का दिवस सुहाना नई उमंगे लाया है।
भारत की माटी के रँग में जग को रंगने आया है।।
गीत तराने गूँज रहें हर गली-गली चौबारे में
आज़ादी का भाषण देते नेता हर गलियारे में
रंग तिरंगा खिलता तन पर मन में जोश समाया है।।
नवयुग में नई सोच से भारत आगे कदम बढ़ायेगा
गौरवशाली देश तिरंगा दुनिया में लहरायेगा
प्रेम-समर्पण दया-धर्म भारत का सबको भाया है।।
छोड़ गये जो यादें अपनी उन वीरों को नमन करें
वीरों के परिवारों के हम मिलकर रिसते जख्म भरें
खुशियाँ देकर कहे “पूर्णिमा” सच्चा जश्न मनाया है।।
डॉ.पूर्णिमा राय,
शिक्षिका एवं लेखिका
अमृतसर( पंजाब)
Loading...